Random Posts

Mobile

test

स्वर्णनगरी में अनोखी 'साईकल यात्रा' का स्वागत

— 'ग्रुप फॉर पीपल' के स्थानीय सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा माल्यापर्ण कर भव्य स्वागत किया गया
— पर्यावरण का संदेश देती नरपतसिंह की साईकिल यात्रा जम्मू से गुजरात तक 4 हजार किलोमीटर के सफर पर निकली है

जैसलमेर । चार हजार किलोमीटर की अपनी "साईकल यात्रा" के दौरान जैसलमेर पहुँचे पर्यावरण प्रेमी नरपतसिंह राजपुरोहित का 'ग्रुप फॉर पीपल' के स्थानीय सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा माल्यापर्ण कर भव्य स्वागत किया गया।  दोपहर करीब 3.40 पर अम्बेडकर पार्क के पास पहुँचते ही वहाँ उपस्थित गणमान्य नागरिकों सहित ग्रुप संयोजक चँदनसिंह भाटी, जैसलमेर अध्यक्ष मुकेश गज्जा, संरक्षक देवेन्द्रसिंह परिहार, वरिष्ठ सलाहकार दीन मोहम्मद, बालाराम धणदै, युवा सदस्य जितेन्द्र खत्री,  नवीन वाधवानी, पुखराज सोनी, अमित व्यास,  सगताराम पंनु, कँवराज परिहार, गौमाराम, दीनाराम, पोकरराम, महेन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार, हजाराराम, पँकजसिंह, विनोद, युधिष्ठर,  जितेन्द्र, नरेश, रामूराम, हीराराम, बबलू, राजू, दिनेश, पँकज, हाथीराम, चतुर्भुज, नवीन कुमार, भरत कुमार, गजेन्द्र, सीपी बामणिया, टोलाराम, जेठु, गुड्डू, बजरंग आदि ने नरपतसिंह का माल्यापर्ण किया एवं शुभकामनाएं दी।


गौरतलब हैँ कि कटरा (जम्मू) से कच्छ भुज (गुजरात) तक के चार हजार किलोमीटर के सफर की शुरू की गयी अपनी अनोखी "साईकल यात्रा" के दौरान नरपतसिंह बीच रास्तों में पौधारोपण भी करते चल रहे हैँ । इसी कड़ी में अम्बेडकर पार्क में भी पौधे रोपित किये गये।  रात्रि प्रवास जैसलमेर में ही करने के बाद नरपतसिंह अलसुबह अगले गंतव्य को निकलेंगे। 
स्वर्णनगरी में अनोखी 'साईकल यात्रा' का स्वागत स्वर्णनगरी में अनोखी 'साईकल यात्रा' का स्वागत Reviewed by wadhwani news on December 26, 2017 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.