Random Posts

Mobile

test

एम. बंद्योपाध्याय जैसलमेर के नए एयर कमोडोर

जैसलमेर । ग्रुप केप्टन एम. बंद्योपाध्याय वायुसेना स्टेशन जैसलमेर में स्टेशन कमांडर बने। उन्होंने एयर कमोडोर डी वेदाजना से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर स्टेशन के वायु योद्धाओं द्वारा स्टेशन सेरीमोनियल हेंडिंग टेकिंग ओवर परेड का प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडगवासला तथा डिफेंस सर्विस कॉलेज वेलिंगटन के पूर्व छात्र के रूप में उन्होंने 14 जून 1989 को भारतीय वायुसेना की लडाकू शाखा में कमीशन प्राप्त किया।

इन्होंने अपने 28 वर्ष के केरियर में 2400 घंटे उड़ान भरी है। ग्रुप केप्टन ने अपने केरियर के दौरान विभिन्न पदों का दायित्व संभाला है। जिनमें से अंडमान निकोबार ट्राई सर्विसेज के कमान एवं भारतीय सेना के उतरी कमान के रणनीतिक वायुकेन्द्र प्रमुख है। यहां से पहले वे वायुसेना मुख्यालय के एयर वार स्ट्रेटजी सेल में कार्यरत थे।

एम. बंद्योपाध्याय जैसलमेर के नए एयर कमोडोर एम. बंद्योपाध्याय जैसलमेर के नए एयर कमोडोर Reviewed by wadhwani news on December 27, 2017 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.