Random Posts

Mobile

test

स्वर्णनगरी में सिंधी भाषा स्वर्ण जयंती रथ का भव्य स्वागत व शोभायात्रा रविवार को

— विभिन्न समितियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को सौंपे दायित्व  

जैसलमेर । भारतीय सिंधु सभा राजस्थान द्वारा मनाये जा रहे “सिंधी भाषा स्वर्ण जयन्ती वर्ष 2017” के उपलक्ष्य में आगामी रविवार को स्वर्णनगरी जैसलमेर में पहूंचने वाले सिंधी भाषा स्वर्ण जयंती रथ का भव्य स्वागत किया जायेगा तथा शोभायात्रा निकाली जायेगी।

भारतीय सिंधु सभा जैसलमेर इकाई के अध्यक्ष आशाराम मूलचंदानी ने बताया कि स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को तीर्थराज पुष्कर से 7 रथ यात्राएं एक साथ प्रारंभ होगी जो राजस्थान प्रदेश के 100 से अधिक शहरों तथा कस्बों में पहुंचकर सिंधी भाषा एवं संस्कृति का प्रचार-प्रचार कर सिंधी समुदाय में जनजागरण का कार्य करते हुए 31 दिसम्बर को सामुहिक रूप से रथ यात्राएं जयपुर पहूंचेगी। इन्हीं में से एक रथ रविवार प्रातः जैसलमेर पहूंचेगा।

भारतीय सिंधु सभा के जिला मंत्री किशोर तेजवानी ने बताया कि इस संबंध में बुधवार सायं गांधी काॅलोनी स्थित वरूण देव झूलेलाल मंदिर में पूज्य झूलेलाल सिंधी पंचायत की बैठक सांवलदास वृजाणी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार सिंधी भाषा स्वर्ण जयंती रथ का भव्य स्वागत किया जायेगा। रथ को शोभायात्रा के रूप में झूलेलाल मंदिर में लाया जायेगा। बैठक में दी गई जानकारी के अनुसार रथयात्रा उसी दिन दोपहर में बाड़मेर के लिए रवाना हो जायेगी।

शोभायात्रा रविवार प्रातः 10 बजे हनुमान चौराहे से आरंभ होकर गांधी चौक, सदर बाजार, गोपा चैक से आसनी रोड़ होते हुए गांधी काॅलोनी स्थित मंदिर परिसर में पहूंचेगी जहां रथ का समारोहपूर्वक स्वागत किया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित समारोह में सिंधी गीत, भजन तथा कविताएं प्रस्तुत की जायेगी। वक्ताओं द्वारा सिंधी भाषा एवं संस्कृति की जानकारी दी जायेगी। दोपहर में मंदिर परिसर में भण्डारे का आयोजन होगा।

भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य हीरालाल साधवानी ने बताया कि बैठक में विभिन्न समितियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गये जो इस प्रकार से है ।

स्वागत समिति

सांवलदास वृजाणी, ऋषि कुमार तेजवानी, हीरालाल साधवानी, अशोक तेजवानी, चंदूमल जसरानी तथा विनोद तेजवानी

शोभायात्रा समिति 

भगवानदास वृजाणी, केवलचंद ठाकवानी, दौलत नाथवानी, सतुमल अठवानी, किशोर मामनानी, छतुमल होतचंदानी, रमेश हरवानी, जय वृजाणी, हीरालाल चेलानी तथा होतुमल

भण्डारा समिति

अशोक तेजवानी, चंदूमल जसरानी तथा समस्त सिंधु युवा मण्डल

प्रचार-प्रसार समिति

नवीन वाधवानी एवं लोकेश साधवानी, भजन एवं स्वागत गीत समिति- कुन्दनलाल वाधवानी, संगीता हरवानी, यशस्वी तेजवानी, कृष तेजवानी तथा लक्ष्य मूलचंदानी। 
स्वर्णनगरी में सिंधी भाषा स्वर्ण जयंती रथ का भव्य स्वागत व शोभायात्रा रविवार को स्वर्णनगरी में सिंधी भाषा स्वर्ण जयंती रथ का भव्य स्वागत व शोभायात्रा रविवार को Reviewed by wadhwani news on December 22, 2017 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.