Random Posts

Mobile

test

एसबीके एनएसएस शिविर : तीसरे दिन कॉलेज परिसर में साफ सफाई और बौद्धिक सत्र का आयोजन हुआ

जैसलमेर । स्थानीय एसबीके राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ‘अ’ एवं ‘ब’ के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन प्रथम शारीरिक सत्र में स्वंयसेवक एवं स्वंयसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर के अग्रभाग एवं हाॅस्टल के पास कंटीले बबुल एवं झाड़ियों को काटकर सफाई की एवं महाविद्यालय के विभिन्न कक्षा कक्षों तथा बरामदों का झाडू-पोछा लगाकर सफाई की । क्रिकेट ग्राउण्ड तथा नवीन परिसर के पीछे बबुल काटकर एवं प्लास्टिक जलाकर सफाई की  

शिविर के बौद्विक सत्र में स्काॅलर विद्यापति झा ने कम्प्यूटर दक्षता एवं उसके व्यावहारिक अनुप्रयोग विषय पर अपना उद्बोधन दिया । उन्होंने छात्रों से वर्तमान समय की मांग के साथ कदम ताल करते हुए कम्प्युटर सीखने एवं हुनरमंद बनाने का अह्वान किया । उन्होंने कहा कि हुनर जानने वाला बेरोजगार नहीं रहता।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता केआरगर्ग, राजेन्द्र प्रसाद, विकास केवलिया, ललित सुथार, सुखसिंह, हरिराम, प्रेमाराम, शोभसिंह ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन इकाई 'अ' के प्रभारी मेहराबखाॅ द्वारा किया गया एवं इकाई 'ब' के प्रभारी संजीव कुमार वर्मा द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


 

एसबीके एनएसएस शिविर : तीसरे दिन कॉलेज परिसर में साफ सफाई और बौद्धिक सत्र का आयोजन हुआ एसबीके एनएसएस शिविर : तीसरे दिन कॉलेज परिसर में साफ सफाई और बौद्धिक सत्र का आयोजन हुआ Reviewed by wadhwani news on December 25, 2017 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.