Random Posts

Mobile

test

गफूर भट्टा वार्ड नंबर 31 में हुआ विधिक चेतना शिविर का आयोजन


पैनल अधिवक्ता गिरिराज गज्जा ने दी कानूनी जानकारी 

जैसलमेर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर के पैनल अधिवक्ता गिरिराज गज्जा ने गफूर भट्टा वार्ड नंबर 31 बाबा के रामदेव मंदिर में एक विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया । जहां वार्ड पार्षद खातू देवी, विमला लोहिया पीएलवी उपस्थित रहे । पैनल अधिवक्ता गिरिराज गज्जा ने जहाँ आम जनता को बालश्रम रोकने, बाल विवाह नहीं करने के सम्बंध में कानूनी जानकारी दी ।


पैनल अधिवक्ता गज्जा ने बताया कि बाल विवाह करना जघन्य अपराध है । बाल विवाह में भाग लेने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपराधी होता है । गज्जा ने लोक अदालत का महत्व भी बताया । उन्होंने बालकों को शिक्षा से जोड़ने पर भी प्रकाश डाला । बालश्रम नहीं करवाने की प्रतिज्ञा भी दिलवाई ।

वार्ड पार्षद खातू देवी ने अधिवक्ता गिरिराज गज्जा व न्यायिक अधिकारियों का आभार प्रकट किया कि पैनल अधिवक्ता के माध्यम से उनको विधिक जानकारी दिलवाने के नेक कार्य किया गया ।
गफूर भट्टा वार्ड नंबर 31 में हुआ विधिक चेतना शिविर का आयोजन गफूर भट्टा वार्ड नंबर 31 में हुआ विधिक चेतना शिविर का आयोजन Reviewed by wadhwani news on December 20, 2017 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.